भोपाल
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 1 नवम्बर से दिवाली के ठीक पहले अनिश्चितकालीन हड़ताल (Strike) पर गए बिजली कर्मचारियों (Electricity employee )ने हड़ताल वापस ले ली है। ऊर्जा विभाग के पीएस से चर्चा के बाद सरकार की तरफ से मिले भरोसे के बाद कर्मचारी अधिकारी काम पर लौट आये हैं।
मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स (एपीयूएफपीईई) के आह्वान पर बेमियादी यानि अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर गए बिजली कंपनी के कर्मचारी अधिकारी काम पर वापस लौट आये हैं।
हड़ताल पर गए बिजली कंपनियों के कर्मचारियों ने चेतावनी दी थी कि जब तक मांग पूरी नहीं होती वे काम पर नहीं लौटेंगे। उधर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बिजली कर्मचारियों से हड़ताल वापस लेने की अपील की थी और भरोसा दिया था कि उनकी मांगों पर विचार किया जा रहा है। आज मंगलवार को बिजली कर्मचारियों ऊर्जा विभाग के पीएस से चर्चा के बाद हड़ताल वापस ली।
कर्मचारी संगठन के मुताबिक उनकी DA की मांग को मानते हुए ऊर्जा विभाग के पीएस ने आज शाम तक आदेश जारी करने का भरोसा दिया है। वहीं इंक्रीमेंट 6 किश्तों में देने की बात हुई है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों पर भी सहमति संगठन और ऊर्जा विभाग के बीच सहमति बन गई है।