रांची
7 माह से लंबित वेतन की मांग को लेकर एचईसी(HEC) में पांचवे दिन भी कर्मचारियों ने अपने हड़ताल(Strike) को जारी रखा। सुबह 8 बजे से ही कर्मचारियों ने विभिन्न प्लांटों में प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने कार्य बहिष्कार के कार्यक्रम को जारी रखा है। उल्लेखनीय है कि एचईसी ने केंद्र सरकार(Central Government) से 870 करोड रुपए की सहायता को लेकर प्रस्ताव भेजा है। इसके पहले भी एचईसी प्रस्ताव दे चुका है। मगर भेजे गए प्रस्ताव पर अब तक कोई भी बात नहीं बनी है। वही कर्मचारी प्लांट में प्रवेश करने के बाद अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन(Protest) कर रहे हैं। उनका कहना है कि वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है। एचईसी प्रबंधन हर बार की तरह आश्वासन देकर उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है। फिलहाल एचईसी में 3000 कर्मी कार्यरत हैं जिन्हें अब तक वेतन नहीं मिला है। एचईसी के तीनों प्लांट हेवी मशीन टूल्स प्लांट, मशीन बिल्डिंग प्लांट्स, और फाउंड्री फोर्ज प्लांट में तीन तीनो से कोई कामकाज नहीं हो रहा है।