शिवपुरी
किसी की नानी को कैंसर हुआ था इस वजह से उन्होंने कैंसर विशेषज्ञ बनने का निर्णय लिया तो किसी की दादी को हार्ट अटैकआया था इस वजह से वह हृदय रोग विशेषज्ञ बनने का सपना देखते थे।नीट परीक्षा का परिणाम सोमवार देर रात जारी हुआ जिसमें कक्षा 12 के साथ परीक्षा देने वाले इंडक्टेंस के विद्यार्थी आयुष जैन और सृष्टि श्रीवास्तव ने पहले प्रयास में सफलता हासिल कर ली। जबकि अर्पित मित्तल और एकता खन्ना को नीट क्लियर करने 2 और 3 परीक्षा दी और सफलता मिल ही गई।
नानी को कैंसर से जूझते हुए तो विशेषज्ञ बनने की ठानी
शिक्षक माता-पिता अमित और नीतू श्रीवास्तव की बेटी सृष्टि जब छोटी थी तो उसकी नानी को कैंसर हो गया था। तभी सृष्टि ने डॉक्टर बनने का सपना संजोया । कक्षा 12 की परीक्षा के साथ उन्होंने नीट परीक्षा दी और इसमें सफलता भी हासिल की। उसके 534 अंक आए हैं और उन्हें 96.25 परसेंटाइल हासिल हुए हैं ।अब सृष्टिमेडिकल की पढ़ाई कर कैंसर विशेषज्ञ बनना चाहती है, ताकि वह कैंसर की बीमारी से लोगों को निजात दिला सके।