रायपुर। साइंस कालेज मैदान में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2021 में आयोजित विभागीय प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर ऊर्जा विभाग के मंडप को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। पुरस्कार समारोह की मुख्यातिथि राज्यपाल श्रीमती अनसुईया उइके एवं अध्यक्ष मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों से पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के श्री हर्ष गौतम एमडी वितरण कंपनी एवं श्री मनोज वर्मा नोडल अधिकारी (ऊर्जा), अधीक्षण अभियन्ता (शहर-1) रायपुर ने ग्रहण किया।
28 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2021 में राज्य शासन के सभी विभागों की विकास योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई थी। ऊर्जा विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज, क्रेडा एवं मुख्य विद्युत निरीक्षालय का संयुक्त स्टाल लगाया गया। प्रदर्शनी मण्डप में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को प्रदत्त हाफ बिजली बिल योजना से अब तक मिली छूट की जानकारी देने वाला जीवंत मॉडल प्रदर्शनी में मण्डल में रखा गया, जिसमें उपभोक्ता अपना बीपी नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करके तत्काल उसे मिल रही छूट की राशि की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। मण्डप में पधारे मुख्यमंत्री श्री बघेल के समक्ष मान. मंत्री डॉ0 शिव डहरिया, नियामक आयोग के अध्यक्ष श्री हेमन्त वर्मा, महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, ऊर्जा सचिव एवं पॉवर कंपनी के चेयरमेन श्री अंकित आनंद (आई.ए.एस.) ने हेडफोन के जरिये बिजली बिल में छूट की जानकारी आडियो-वीडियो के माध्यम से प्राप्त की एवं उसकी सराहना की। मेला स्थल पर पधारे आगन्तुकों को मोर बिजली एप के माध्यम से प्राप्त सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। पॉवर कंपनीज के प्रबंध निदेशक (वितरण) श्री हर्ष गौतम के निर्देशन मे तथा श्री मनोज वर्मा नोडल अधिकारी (ऊर्जा), कार्यपालन अभियंता श्री एन. बिम्बीसार एवं श्री एस.के. शर्मा, राजू साहू, मनोज बजाज की टीम द्वारा झॉकी के निर्माण एवं प्रदर्शन में विशेष सहयोग प्रदान किया गया।