नई दिल्ली
8 दिसंबर से शुरू होने वाले एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का एक दल ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है। इंग्लिश खिलाड़ी अगले 14 दिन ब्रिसबेन के गोल्ड कोस्ट के एक आलीशान रिसॉर्ट में 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करेंगे। हालांकि, खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की इजाजत दी गई है और वह रिसॉर्ट में मौजूद सुविधाओं का इस्तेमाल भी कर पाएंगे। टी-20 विश्व कप में हिस्सा ले रहे जॉनी बेयरस्टो, उपकप्तान जोस बटलर टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद यहां पर पहुंचेंगे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टी20 विश्व कप से लौटने के बाद इसी रिसॉर्ट में अपना क्वारंटाइन पूरा करेंगे। शनिवार को यहां पहुंचने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटरों में कप्तान जो रूट, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, बल्लेबाज रोरी बर्न्स और स्पिन गेंदबाज जैक लीच तथा डोम बेस शामिल हैं। स्टोक्स को हाल ही में इंग्लैंड के स्क्वॉड में शामिल किया गया था और उनकी आने से इंग्लिश टीम अब काफी संतुलित दिखाई दे रही है। इंग्लैंड टीम में मौजूद 10 खिलाड़ी पहली बार एशेज सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। एशेज सीरीज का पहला मैच गाबा में 8 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 16 दिसंबर से सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल में शुरू होगा। तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में और चौथा मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मैच पर्थ में 14 जनवरी से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच में 2019-20 में खेली गई आखिरी एशेज सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। इस समय एशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास है, क्योंकि 2017 में कंगारू टीम ने इंग्लैंड को इस प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज में 4-0 से हराया था।
