भोपाल
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने बुधवार को हमीदिया अस्पताल परिसर कमला नेहरू हॉस्पिटल के तृतीय तल पर शिशु वार्ड की व्यवस्थाओं और किये जा रहे सुधार कार्यों का निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि शिशु वार्ड में उपचार की सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायें। अपर मुख्य सचिव, लोक परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा निशांत वरवड़े, भोपाल संभागायुक्त गुलशन बामरा और अन्य अधिकारी मंत्री डॉ. चौधरी के साथ थे।