Monday, September 16

EOW की कार्रवाई, 2.5 करोड़ का आसामी निकला एमपी एग्रो का प्रबंधक

EOW की कार्रवाई, 2.5 करोड़ का आसामी निकला एमपी एग्रो का प्रबंधक


भोपाल
धार जिले के एमपी एग्रो में पदस्थ प्रबंधक रमेश चंद्र रूपरिया करोड़ों का आसामी निकला। करोड़ों रुपए की सम्पत्ति का खुलासा आज ईओडब्ल्यू ने रूपरिया के 6 ठीकानों पर एक साथ छापा डाल कर  किया है। रूपरिया के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति होने की शिकायत पर छापे डाले गए हैं। रूपरिया ने शाजापुर के मोहन बडोदिया में बड़ा अस्पताल भी खोल रखा है, अस्पताल के भवन में बनी दुकानें भी उन्होंने किराये पर दी है। भोपाल, इंदौर के पॉश इलाकों में मकान मिले हैं।  जानकारी के अनुसार एक शिकायत पर ईओडब्ल्यू इंदौर जांच कर रही थी। जिसमें पता चला कि रमेश चंद्र रूपरिया के पास करोड़ों की सम्पत्ति है। इसके बाद एसपी धनंजय शाह ने अलग-अलग 6 टीम बनाकर भोपाल, इंदौर, धार और शाजापुर जिले के मोहन बडोदिया में छापे डालने के लिए टीम भेजी।

खबर लिखे जाने तक छापे जारी थे। अब तक सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी मोहन बडोदिया में निकली है। यहां पर एक मकान के अलावा एक अन्य जगह पर हॉस्पिटल बना हुआ है। हॉस्पिटल का संचालन रूपरिया ही करते हैं। हॉस्पिटल के भवन में  दुकानें बनी हुई है। जो उन्होंने किराये पर दे रखी है। यहां पर आठ से दस बीघा जमीन के दस्तावेज भी ईओडब्ल्यू की टीम को मिले हैं। वहीं इंदौर के कनाड़िया रोड पर स्थिति आलोक नगर में भी रूपरिया का मकान है। यहां पर भी छापे की कार्यवाही जारी है।

सूत्रों की मानी जाए तो रूपरिया के खिलाफ ईओडब्ल्यू में उद्यानिकी और कृषि विभाग की कुछ योजनाओं में गड़बड़ी करने की भी जानकारी ईओडब्ल्यू को मिली है। इस संबंध में कुछ दस्तावेज भी छापे के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम को मिले हैं। दस्तावेजों के आधार पर ईओडब्ल्यू कुछ और प्रकरण रूपरिया पर दर्ज कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *