Tuesday, February 11

हर चुनाव चुनौतीपूर्ण, पर 23 में फिर सरकार बनायेंगे-पुनिया

हर चुनाव चुनौतीपूर्ण, पर 23 में फिर सरकार बनायेंगे-पुनिया


रायपुर
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने से पहले प्रभारी पीएल पुनिया ने कई अहम मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की। पीएल पुनिया ने मिशन 2023 को लेकर कहा कि हमारी सरकार शानदार तरीके से चल रही है। हम हर वर्ग के लिए बेहतर निर्णय लिए हैं। वहीं आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। हर चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रदेश प्रभारी पुनिया ने कहा कि पिछली कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया था कि आगे की बैठकें अलग-अलग अंचलों में होगी। हर क्षेत्र के कार्यकतार्ओं को महत्व देना जरूरी है। वहीं आज होने वाली बैठक में कांग्रेस की सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा होगी। बूथ कमेटियों पर भी चर्चा होगी, जिले के प्रभारी अपनी रिपोर्ट देंगे। नगरीय निकाय चुनाव भी आने वाले हैं उस पर भी चर्चा होगी।

कांग्रेस कार्यकतार्ओं आपसी विवाद को लेकर भी पीएल पुनिया ने बयान दिया है। पुनिया ने कहा कि परिवार में थोड़ा बहुत ऐसा होता है। अगर कोई गंभीर मामला होगा तो सख्ती से निपटा जाएगा। किसी को कोई ढील नहीं दी जाएगी।कांग्रेस के अस्तित्व पर भाजपा के सवाल पर पीएल पुनिया ने कहा कि भाजपाी अपने ख्वाब में खुश होते रहे हैं। बहुत मजबूती के साथ कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ रही है। भाजपा कांग्रेस से घबराकर ऐसा बयान दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *