Saturday, December 2

नामांकन से लेकर वोटिंग-मतगणना तक जाने सब कुछ, मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव

नामांकन से लेकर वोटिंग-मतगणना तक जाने सब कुछ, मध्य प्रदेश में तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव


भोपाल
राज्य निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पंचायत चुनाव तीन चरण में कराए जाएंगे. पहले चरण के लिए मतदान 6 जनवरी, दूसरे चरण के लिए 28 जनवरी और तीसरे चरण के लिए मतदान 16 फरवरी को होगा. मतदान की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही मध्य प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. आइए आपको बताते हैं कि मध्य प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव में कब और क्या होने जा रहा है.

मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. पंच और सरपंच को डाले गए मतों की गणना चुनाव के बाद उसी केंद्र पर होगी. EVM की गणना विकास खण्ड केंद्र पर होगी. इस चुनाव में 55 हजार EVM का इस्तेमाल होगा. प्रत्याशी ऑनलाइन नॉमिनेशन भर सकेंगे. शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसका नंबर 07552551076 जारी किया गया.

आज की तारीख में रिक्त पद की स्थित
जिला पंचायत सदस्य -52 जिले – 859जनपद पंचायत सदस्य – 313 जनपद – 6727सरपंच – 22581 ग्राम पंचायत – 22581पंच – 22581 ग्राम पंचायत – 3,62,754114 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2022 के बाद पूर्ण होगा. इनके चुनाव बाद में कराए जाएंगे.

कुल कितने मतदाता
1 जनवरी 2021 की स्थिति में कुल मतदाता 3 मार्च 2021 को हुआ अंतिम प्रकाशन 3,92,51,811 कुल मतदाता पुरुष मतदाता -2,02,30,095 महिला मतदाता – 1,90,20,672 अन्य मतदाता – 1044

ऐसी होगी मतदान प्रक्रिया
पंच, सरपंच का निर्वाचन मतपत्र से होगा. जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन EVM से होगा. मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. संवेदनशील मतदान केंद्र – 15863 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र – 6233

चुनाव कार्यक्रम
पहले चरण, दूसरे चरण की अधिसूचना 13 दिसंबर को जारी होगी. तीसरे चरण की अधिसूचना 30 दिसंबर को जारी होगी. नाम निर्देशन पत्र हासिल करने की अंतिम तारीख – 20 दिसंबर (पहले दूसरे चरण) 6 जनवरी (तीसरे चरण) नाम वापस लेने की अंतिम तारीख – 23 दिसम्बर (पहले दूसरे चरण) 10 जनवरी (तीसरे चरण) मतदान – 6 जनवरी(पहला चरण), 28 जनवरी (दूसरा चरण), 16 फरवरी (तीसरा चरण)पंच सरपंच के लिए मतगणना – पहले चरण (6जनवरी), दूसरे चरण (28 जनवरी), 16 फरवरी(तीसरे चरण)जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य मतगणना – पहले चरण (10जनवरी), दूसरे चरण(1 फरवरी) तीसरे चरण (20 फरवरी)

परिणाम का ऐलान
पंच सरपंच के लिए परिणाम की घोषणा – 11 जनवरी (पहले चरण), 2 फरवरी (दूसरे चरण) 21 फरवरी(तीसरे चरण) जनपद पंचायत सदस्य के परिणाम की घोषणा – 22 फरवरी (पहला चरण, दूसरा, तीसरा चरण)जिला पंचायत सदस्य के परिणाम की घोषणा – 23 फरवरी (पहला, दूसरा, तीसरा चरण)

इतने रुपये में लड़ सकेंगे चुनाव
जिला पंचायत सदस्य – 8000 रुपयेजनपद पंचायत सदस्य – 4000 रुपयेसरपंच – 2000 रुपयेपंच – 400 रुपयेएससी, एसटी, ओबीसी और महिला के लिए यह राशि आधी होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *