Saturday, October 12

अवैध रेत खनन पर, 23 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया

अवैध रेत खनन पर, 23 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया


कटनी
 रेत खनन पर भी प्रशासन कार्रवाई करता है! इसके साथ ही खनन में पर्यावरणीय क्षति भी मानी जाती है। भले ही ऐसे अवैध रेत खनन पर बहुत दिन कार्रवाइयां न की गईं हों। लेकिन पुराने मामले में ऐसा हुआ है। ऐसे ही एक पुराने मामले में कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई की है। मामले में 23 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

अवैध रूप से रेत खनन के एक मामले में महानदी के रजरवारा क्रमांक-1 के घाट में अवैध रूप से रेत का खनन करने के प्रकरण में कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा ने 23 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही मौके पर जब्त किए दो वाहनों को राजसात करने के भी आदेश जारी किए गए हैं।

ये था मामला : प्रकरण के संबंध में जानकारी यह है कि 14 जून 2019 को नायब तहसीलदार विजयराघवगढ़, थाना प्रभारी और खनिज अमले के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण के दौरान एक जेसीबी व एक रेत लदा हाइवा जब्त किया था। साथ ही रजरवारा क्रमांक-1 के महानदी घाट में संयुक्त दल ने ग्रामीणों की उपस्थिति में मौके का निरीक्षण किया। इसमें सामने आया कि रजरवारा क्रमांक-1 के खसरा क्रमांक 565 नदी घाट क्षेत्र में रेत खनिज जमा है और मौके पर 19 हजार 344 घनमीटर रेत का खनन पाया गया जबकि खसरा क्रमांक 565 में खनिज रेत के लिए कोई वैधानिक स्वीकृत नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *