भोपाल
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल को हरदा जिले की ग्राम चारखेड़ा के किसानों ने धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। किसानों ने वीडियो कॉल कर कृषि मंत्री पटेल का सहकारी समिति चारखेड़ा को 4 हजार बोरी खाद उपलब्ध कराने के लिये धन्यवाद दिया। मंत्री पटेल ने आश्वस्त किया कि किसानों के लिये आवश्यकता अनुसार उर्वरकों की आपूर्ति करने के लिये सभी आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं।