नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने दो एयरलाइंस कंपनियों को नोटिस जारी किया है। इन कंपनियों ने एयर सुविधा पोर्टल पर यात्रियों की जानकारी अपलोड किए बना इन्हें यात्रा करने का अधिकार दिया। इस लापरवाही को देखते हुए वंसत विहार के जिला अधिकारी ने नोटिस जारी करते हुए एयर इंडिया और महान एयरलाइन को 24 घंटे में जवाब देने का निर्देश दिया है।
यात्रियों को सफर से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर जानकारी देनी होती है। साथ ही आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट भी देनी होती है। लेकिन इन एयरलाइंस से आए यात्रियों ने कोई जानकारी नहीं दी थी। बता दें कि ओमीक्रोन को देखते हुए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है।
इस गाइडलाइन के तहत विदेश से आने वाले सभी यात्रियों को पूरी जानकारी एयर सुविधा पोर्टल पर खुद देनी होती है। इस जानकारी के आधार पर देश में आने पर उनकी जांच होती है। जांच के दौरान यदि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई जाती है तो उन्हें अस्पताल भेजा जा रहा है। अन्य को भी नियम के तहत क्वारंटीन किया जा रहा है।
बता दें कि दिल्ली में भी रोजाना विदेश से आ रहे यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। इसमें कुछ ऐसे मरीज भी हैं, जिनमें लक्षण तो हैं, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। ऐसे मरीजों को भी निगरानी में रखा जा रहा है। साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है। बता दें कि देश में ओमीक्रोन के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली में अभी मरीजों तक किसी भी मरीज की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट नहीं आई है।