Thursday, October 3

बेहतर परिणाम के लिये संस्थानों का सुदृढ़ीकरण और बेहतर क्रियान्वयन जरूरी

बेहतर परिणाम के लिये संस्थानों का सुदृढ़ीकरण और बेहतर क्रियान्वयन जरूरी


भोपाल

बेहतर परिणाम के लिये संस्थानों का सुदृढ़ीकरण और योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन जरूरी है। डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ इकॉनामिक्स यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू के कुलपति डॉ. एन. आर. भानुमूर्ति, ने यह बात अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में व्याख्यान माला "असरदार परिवर्तन- टिकाऊ परिणाम" में “प्रशासन तथा सार्वजनिक व्यय के दक्षतापूर्वक उपयोग में संबंध” विषय पर व्याख्यान देते हुए कही।

डॉ. भानुमूर्ति ने कहा कि सिर्फ सामाजिक क्षेत्र में बजट बढ़ाने से यह जरूरी नहीं है कि वांछित उद्देश्य प्राप्त हो जाएं। उन्होंने कहा कि माँ की शिक्षा का सकारात्मक संबंध सामाजिक क्षेत्र के बेहतर परिणामों से है। डॉ. भानुमूर्ति ने कहा कि यदि सार्वजनिक व्यय का कुशलतापूर्वक उपयोग किया जाये तो मध्यप्रदेश के पास सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट गोल(SDG) प्राप्त करने का पर्याप्त अवसर है।

व्याख्यान माला में सुशासन संस्थान की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जी. व्ही. रश्मि, संस्थान की निदेशक, प्रमुख सलाहकार, वरिष्ठ सलाहकार, सलाहकार तथा अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *