भोपाल
नगर निगम भोपाल द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जहां एक ओर घर-घर डेंगू लार्वा की जांच की जा रही है वहीं फागिंग व हस्तचलित मशीनों से कीटनाशक रसायनों का छिड़काव भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग व कीटनाशक रसायनों का छिड़काव किया।
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी के आदेश पर निगम अमले ने सोमवार को झील नगर, शांति नगर, सुख-सागर, किरण नगर, अयोध्या नगर, जी-सेक्टर व एन-सेक्टर, महावीर अपार्टमेंट, अभिरूचि परिसर, बैंक कालोनी, अशोका गार्डन, विकास नगर, नया बसेरा, आकाशवाणी कालोनी, राजीव नगर झुग्गी बस्ती आदि क्षेत्रों में कीटनाशक रसायनों का छिड़काव व फागिंग भी कराई।