Friday, March 24

किस एक वजह से भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ झेलनी पड़ी हार: सुनील गावस्कर 

किस एक वजह से भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ झेलनी पड़ी हार: सुनील गावस्कर 


नई दिल्ली
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत को मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ही वजह से हार का सामना करना पड़ा। गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया ने दोनों मैचों में रन नहीं बनाए और इसके अलावा हार की और कोई वजह थी ही नहीं। भारत को दोनों ही हार बहुत भारी पड़ी और इन दो हार के चलते वह 2007 के बाद पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज तक नहीं पहुंच पाया। गावस्कर ने टीम इंडिया से गुजारिश की है कि वह पावरप्ले में अपने खेल को बदले। भारत सुपर 12 के पहले दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के कारण सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया। गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, 'जिस तरह से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हमारे बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया, उन्हें खुलकर नहीं खेलने दिया, यही अहम कारण था कि भारत आगे नहीं बढ़ पाया। ओस (दूसरी पारी में) बल्लेबाजी को आसान बना रही थी, क्योंकि गेंद टर्न नहीं कर रही थी और स्पिनरों की गेंदें सीधी जा रही थीं।' उन्होंने कहा, 'बाद में बल्लेबाजी करने का फायदा था लेकिन अगर आपने 180 रन बनाए होते तो गेंदबाजों को अतिरिक्त 20-30 रन बचाव के लिए मिलते। जब आप 111 (न्यूजीलैंड के खिलाफ) बना रहे हैं तो ओस मायने नहीं रखती। हमने रन नहीं बनाए और यही अहम कारण है, और कुछ नहीं।'

गावस्कर टीम में बड़े बदलाव के पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने टीम से पावरप्ले के ओवरों में अपना रवैया बदलने के लिए कहा। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि टीम में बड़े बदलाव से कोई अंतर पड़ेगा। आपको अपना रवैया बदलने की जरूरत है, जैसे पावरप्ले ओवरों का लाभ उठाना जैसा कि भारत पिछले कुछ वर्ल्ड कप में नहीं कर पाया।' गावस्कर ने कहा, 'सच यह है कि पहले छह ओवरों में केवल दो फील्डर 30 गज के दायरे के बाहर होते हैं, भारत ने आईसीसी के पिछले कुछ टूर्नामेंट्स में इसका फायदा नहीं उठाया।' उन्होंने कहा, 'जब भी भारत का सामना मजबूत टीम से हुआ जिसके पास अच्छे गेंदबाज हैं … तो वह रन नहीं बना सकता। इसमें बदलाव की जरूरत है।' गावस्कर ने इसके साथ ही कहा कि भारत के लचर प्रदर्शन का एक और कारण फील्डिंग रही। उन्होंने कहा, 'दूसरा और बेहद महत्वपूर्ण, उनके पास ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो फील्डिंग में बेजोड़ हों। न्यूजीलैंड ने जिस तरह से फील्डिंग, रन बचाए, कैच लिए, वह काफी महत्व रखता है।'
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.