Monday, September 16

सिरसपुर के एक घर में 4 शव मिलने से हड़कंप, मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल

सिरसपुर के एक घर में 4 शव मिलने से हड़कंप, मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल


नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली के बाहरी-उत्तरी जिले के सिरसपुर गांव के एक घर में मंगलवार को एक ही परिवार के चार लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। मृतकों में दो बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। शुरुआती जांच में सुसाइड की आशंका जताई जा रही है। मौत के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतकों में एक व्यक्ति (30) उसकी पत्नी (25) और दो बच्चे (छह और तीन साल) शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। घटनास्थल से सबूत इकट्ठे करने के लिए फॉरेंसिंग टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। घटना के पीछे की वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में पुलिस पड़ोसियों से इस परिवार के बारे में जानकारी ले रही है।  

दक्षिण दिल्ली की झुग्गियों में आग लगी
वहीं, दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में सोमवार शाम लगभग 40 झुग्गियों में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम छह बजकर एक मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। उन्होंने बताया कि आग में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीसीआर में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। नेब सराय गांव में एक खाली भूखंड पर करीब 40-45 झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि भूखंड के मालिक रजनीश बलहारा और अजीत ने इसे वहां रहने वाले मजदूरों को किराए पर दिया था। पुलिस के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है और कानून के मुताबिक इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *