भोपाल। रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल से शुरू होने वाली पांच ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा 8 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की है। इसमें हबीबगंज-आधारताल-हबीबगंज,भोपाल-दमोह राज्यरानी-भोपाल,भोपाल-इटारसी-भोपाल,इटारसी-प्रयागराज-इटारसी,भोपाल-ग्वालियर-भोपाल अपडाउन ट्रेन शामिल हैं। मालूम हो कि जनरल टिकट शुरू किए जाने को लेकर काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसके अलावा इसके लिए कई जनप्रतिनिधियों ने रेलवे को पत्र भी लिखा था। इस पर रेलवे ने विचार करते हुए प्रथम चरण में पांच ट्रेनों में जनरल टिकट की शुरुआत की है। इसके टिकट यूटीएस मोबाइल एप एवं रेलवे के टिकट काउंटर से मिल सकेंगे। रेलवे के अफसरों का कहना है कि अभी पहले चरण में पांच ट्रेनों में इसकी शुरुआत की जा रही है इसके बाद जल्द ही अन्य ट्रेनों में भी जल्द ही इसका विस्तार हो सकेगा।
दानापुर-बेंगलुरू-दानापुर एवं पटना-पूणे-पटना के मध्य चलेगी छठ स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन ने छठ पर्व को देखते हुए दानापुर-बेंगलुरू-दानापुर के मध्य एवं पटना-पूणे-पटना के बीच स्पेशल टेÑन चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत उक्त ट्रेनें दो-दो ट्रिप चलाई जाएगी। दानापुर-केएसआर बेंगुलुरू एक्सपे्रस स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को दानापुर स्टेशन से शाम 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह 10 बजे भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर स्टॉपेज के साथ तीसरे दिन शाम 5 बजकर 25 मिनट पर केएसआर बेंगलुरू स्टेशन पहुंचेगी।