Sunday, November 3

डिपो प्रबंधक 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार

डिपो प्रबंधक 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार


रीवा
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा में लोकायुक्त (Rewa Lokayukta) ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां लोकायुक्त एसपी ने पाठ्य पुस्तक निगम के डिपो प्रबंधक को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है।आरोप है कि अधिकारी ने फरियादी से 7th Pay Commission और द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ देने के मामले में 30 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी। कार्रवाई के बाद निगम में हड़कंप मच गया है।यह एक हफ्ते में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले रीवा में लोकायुक्‍त की टीम ने 6 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए वनरक्षक को पकड़ा था।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक  गोपाल सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार 26 नवबंर 2021 को आरोपी आरसी मिश्रा डिपो प्रबंधक पाठ्य पुस्तक निगम रीवा को 30,000/- रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी राहुल खरे सहायक वित्त अधिकारी मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम भोपाल एवं आर सी मिश्रा प्रबंधक पाठ्य पुस्तक निगम रीवा द्वारा संयुक्त रुप से शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार मिश्रा निवासी वार्ड नंबर 15 संजय नगर जिला रीवा को सातवें वेतनमान का लाभ और सितंबर 2017 से द्वितीय क्रमोन्नति (second promotion)का लाभ दिए जाने व 1,50, 0000 रुपए के बिल भुगतान किए जाने के एवज में ₹200000 की मांग की गई थी जिसमें से ₹1,70000 पूर्व में लिए जा चुके हैं और शेष 30,000/ रुपए और रिश्वत की मांग की गई ।

आज दिनांक 26-11-2021 को आर सी मिश्रा डिपो प्रबंधक पाठ्य पुस्तक निगम रीवा को ₹30000 रुपए की रिश्वत शिकायतकर्ता से लेते हुए रंगे हाथ ट्रेप किया गया है । यह ट्रेप कार्यवाही प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक आकांक्षा पांडे, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा , पवन पांडेय, धर्मेंद्र जायसवाल , प्रेम सिंह लवलेस पांडे शाहिद खान सहित करीब 15 सदस्यीय दल के साथ मिल कर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई अभी जारी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *