Saturday, March 15

सरकार छठ में शारदा सिन्हा के गाने से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए लोगों को करेगी प्रेरित 

सरकार छठ में शारदा सिन्हा के गाने से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए लोगों को करेगी प्रेरित 


नई दिल्ली
केंद्र सरकार छठ में प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के गाने से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करेगी। मंत्रालय ने कहा कि आगामी छठ पूजा के दौरान कोविड सुरक्षित व्यवहार के पालन में सार्वजनिक भागीदारी की मांग करने के लिए प्रसिद्ध लोक और शास्त्रीय गायक और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित शारदा सिन्हा का एक ऑडियो-विजुअल गीत जारी करेगा। बता दें कि यूपी, बिहार झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों में छठ पूजा होती है। छठ पूजा को लेकर शारदा सिन्हा अब तक कई गाने भी गा चुकी हैं। छठ की शुरुआत होते ही आपको अधिकतर जगहों पर शारदा सिन्हा के गाने ही सुनाई देंगे।

चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ शुरू हो गई है। इस साल छठ पूजा आठ से 11 नवबंर के बीच मनाई जाएगी। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से ये महापर्व शुरू हो जाता है।त्योहारों के इस मौसम में कोरोना वायरस के मामलों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। ऐसे में सरकार ने लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर लोगों को प्रेरणा देने के लिए इनकी मदद लेगी। इनके ही गाए गाने के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *