भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रोफेसर भरत मिश्रा को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय सतना का कुलपति नियुक्त किया है। प्रोफेसर मिश्रा वर्तमान में इस विश्वविद्यालय में ही भौतिक विज्ञान विभाग और विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के आचार्य हैं।
कुलपति की नियुक्ति महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय अधिनियम 1991 की धारा 24 की उपधारा छः में प्रदत्त शक्तियों के तहत की गई है। कुलपति के रूप में प्रोफेसर भरत मिश्रा का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि के लिए होगा।