Wednesday, September 18

राज्यपाल पटेल ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति की

राज्यपाल पटेल ने महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति की


भोपाल
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रोफेसर भरत मिश्रा को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय सतना का कुलपति नियुक्त किया है। प्रोफेसर मिश्रा वर्तमान में इस विश्वविद्यालय में ही भौतिक विज्ञान विभाग और विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय के आचार्य हैं।

कुलपति की नियुक्ति महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय अधिनियम 1991 की धारा 24 की उपधारा छः में प्रदत्त शक्तियों के तहत की गई है। कुलपति के रूप में प्रोफेसर भरत मिश्रा का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष की कालावधि के लिए होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *