Friday, February 14

दादी ने 4 माह की पोती को झूले से उतारा, फिर पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला

दादी ने 4 माह की पोती को झूले से उतारा, फिर पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला


कटिहार
चार माह की पोती को पानी की टंकी में डुबोकर दादी ने निर्मम हत्या कर दी। मृतका की मां ने हत्या का आरोप अपनी सास पर लगाया है। पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र की देवगांव पंचायत स्थित वर्माइन गांव के वार्ड संख्या सात मनी टोला की है। बताया गया कि देवगांव पंचायत के मनी टोला निवासी शेख समीर की पत्नी गुलशन खातून ने अपनी चार माह की पोती आसिफा को घर में लगे झूला से उठाकर छत पर पानी की टंकी में डालकर ढक्कन को बंद कर दिया। जहां तड़प-तड़प कर चार माह की मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। कुछ समय बाद आसिफा की मां आस्मिाना खातून जब झूला में अपनी बच्ची को नहीं देखी तो अगल-बगल ढूंढने लगी। सास गुलशन खातून और ननद सुलेखा से पूछने पर दोनों उसी से उलझ गयीं। दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी। हल्ला-गुल्ला सुन आसपास के लोग जुट गये और खोजबीन करने लगे। लोग छत पर लगी पानी टंकी के ढक्कन को खोला तो उसमें बच्ची मरी हुई थी। लोगों ने बच्ची की लाश को बाहर निकाला। बच्ची की लाश देखकर चीख-पुकार से ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। घटना की सूचना आजमनगर पुलिस को दी गयी। आजमनगर थाना प्रभारी मानुतोष कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में ले लिया और हत्या के आरोप में आसिफा की दादी गुलशन खातून को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मासूम की हत्या का आरोप सगी दादी पर है। मृतका की मां यास्मिन खातून के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *