Friday, December 1

राजधानी में फिर सीवेज के पानी में धुल रही हरी सब्‍जियां

राजधानी में फिर सीवेज के पानी में धुल रही हरी सब्‍जियां


भोपाल
 अगर आप भी ठेले वालों से हरी सब्‍जियां खरीदते हैं, तो यह खबर आपके लिए काफी अहम हो सकती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि राजधानी में गंदे पानी से सब्जियों को धोकर बेचा जा रहा है। दो महीने के अंदर इस तरह का दूसरा वीडियो इंटरनेट मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस बार अब रोहित नगर में नहर के पास गड्ढे में भरे गंदे पानी में सब्जियां धोने का वीडियो सामने आया है। बावजूद इसके खाद्य एवं औषधि विभाग का अमला हाथ पर हाथ रख कर बैठा हुआ है। यह तब है, जब खुद मुख्यमंत्री जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कानून में अधिकार नहीं होने की बात कहकर इस तरह के वीडयो से अपना पलड़ा झाड़ लेते है। हाल ही में वायरल हुए वीडियो में एक सब्जी विक्रेता नहर के पास एक गड्ढे में भरे सीवेज के पानी से धनिया धो रहा है। इसका वीडियो क्षेत्रीय रहवासी ब्रह्मांड साहू ने बनाकर वायरल किया है।

बता दें कि इससे पहले वायरल हुए वीडियों में राजधानी में सिंधी कालोनी चौराहे में एक युवक सीवेज के पानी से सब्जी फ्रेश करते हुए नजर आ रहा था। इस युवक के खिलाफ एफआइआर तो दर्ज हुई, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच यह दूसरा वीडियो वायरल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *