Thursday, November 30

शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षा के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम

शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षा के लिए मार्गदर्शन कार्यक्रम


रायपुर
शासकीय कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय, रायपुर में आज विशेष रोजगार कार्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, उच्च शिक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन कार्यकम आयोजित किया गया।

इसमें विशेष रोजगार कार्यालय की उपसंचालक डॉ. (श्रीमती) शशीकला अतुलकर, पी.एस सी से चयनित नवनियुक्त आशुतोष देवांगन (डिप्टी कलेक्टर), सुश्री मेधा मिश्रा नवनियुक्त (आबकारी उप निरीक्षक वाणिज्य कर (आबकारी)विभाग उपस्थित हुए।

डॉ. (श्रीमती) शशीकला अतुलकर ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे, पर जानकारी दी। उन्होंने उच्च पदों संघ लोक सेवा आयोग, राज्य सेवा परीक्षा, भारतीय आर्थिक एवं सांख्यिकीय सेवा, परीक्षाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि कैसे इन परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर सकते है। इनके साथ-साथ निजी क्षेत्रों में रोजगार के विभिन्न अवसरों, बैंकिंग सेक्टर उच्च शिक्षा की जानकारी दी। आशुतोष देवांगन ने निजी और सरकारी क्षेत्रों में नौकरी के अवसरों के बारे में बताया कि निजी क्षेत्रों में बिजनेस अकांउटिंग जैसे पदों के संबंध में कॉमर्स के छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य लोक सेवा आयोग एक प्रतिष्ठित परीक्षा है जिसमें कोई भी विषय के छात्र-छात्राए जिनका ग्रेजुएशन हो चुका है, इस परीक्षा में शामिल हो कर डिप्टी कलेक्टर. डी.एस.पी लेखा अधिकारी जैसे उच्च पदों पर चयनित हो सकते है।

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए लगन, धैर्य, निरतंरता, अनुशासन, आत्मविष्वास,, स्वयं का आंकलन,और अपने कमियों का पता लगाकर तत्परता से पूर्ण कर लिया जाये तो सफलता अर्जित की जा सकती है। सोशल मिडिया का प्रयोग सकारात्मक सोच के साथ किया जाये तो यह आपदा में अवसर ढूढंना जैसे होगा। सुश्री मेधा मिश्रा ने उपस्थित छात्राओं को राज्य लोक सेवा आयोग की तैयारी स्नातक स्तर पर ही करते करने को कहा। कार्यक्रम का समापन डॉ रवि शर्मा संयोजन कैरियर कॉउंसलिंग सेल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *