Friday, March 24

हसरंगा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज 

हसरंगा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने गेंदबाज 


नई दिल्ली 
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप-1 में आज इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हो रहा है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए जा रहे इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबले में श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। मुकाबले में दो विकेट झटकने के साथ ही हसरंगा ने एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। हसरंगा ने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने वनडे डेब्यू में और इस टी 20 विश्व कप में भी हैट्रिक ली थी।  हसरंगा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो को आउट करके पवेलियन भेजा और एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। रॉय 6 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं बेयरस्टो अपना खाता भी नहीं खोल सके। इससे पहले एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका तबरेज शम्सी के नाम था। शम्सी ने शनिवार को ही श्रीलंक के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय का तीन साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था।

इससे पहले, 2021 में टी20 इंटरनेशनल में शम्सी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 2021 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए थे। शनिवार 30 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने भानुका राजपक्षे, अविष्का फर्नांडो और वनिंदु हसरंगा को आउट किया था। शम्सी से पहले एक कैलेंडर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इससे पहले एंड्रयू टाय के नाम था। उन्होंने 2018 में 31 विकेट हासिल किए थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.