नई दिल्ली
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी दर्ज की गई थी और बड़ी संख्या में मौतों की भी खबरें आई थीं। हालांकि लोकसभा में इससे जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने कहा कि सिर्फ पंजाब में ही ऑक्सीजन की कमी से 4 मौतें दर्ज की गई हैं। उन्होंने सवाल के जवाब में कहा, 'हमने सभी राज्यों को डेटा मांगने के लिए लिखा था। इसका 19 राज्यों की ओर से जवाब मिला था। इनमें से सिर्फ पंजाब ने ऑक्सजीन की कमी से मौतों की बात कही थी।' हेल्थ मिनिस्टर के इस बयान को लेकर आने वाले दिनों में विपक्ष हमलावर हो सकता है। इस बीच शुक्रवार को भी राज्यसभा और लोकसभा में हंगामा जारी रहा। लोकसभा में प्रश्न काल के दौरान प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों को लोकसभा स्पीकर ने फटकार भी लगाई। महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के दौरान विपक्षी सांसद पोस्टर लेकर नारेबाजी कर रहे थे। इस पर ऐतराज जताते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह शर्मनाक है कि इतने अहम मुद्दे पर चर्चा के दौरान भी आप लोग हंगामा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग संसद के सम्मानित सदस्य हैं और आपको गंभीरता के साथ बर्ताव करना चाहिए।