भोपाल
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर शुभकामनाएँ दी है। उन्होंने कहा कि 7 दिसम्बर का दिन हम सब के लिए बहुत गर्व का दिन है। झण्डा दिवस मनाने का उद्देश्य हमारे देश की रक्षा के लिये सीमाओं पर वीरतापूर्वक लड़ते हुये शहीद हुये सैनिकों, पूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों को सम्मानित करना है।
झण्डा दिवस के दिन हम हमारी सेनाओं के सर्वोच्च बलिदान और साहस को स्मरण करते हैं। हमारी सशस्त्र सेनओं ने अनुकरणीय देशभक्ति का प्रदर्शन किया है तथा असाधारण बलिदान दिये हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि युद्ध में शहीद हुये सैनिकों के परिजनों, दिव्यांग सैनिकों और पूर्व सैनिकों के पुनर्वास के महान कार्य में उदारतापूर्वक योगदान दें।