Saturday, October 12

बीच सड़क पर नहीं गिरा होता पेड़ तो नक्सलियों पर और भारी पड़ सकती थी पुलिस

बीच सड़क पर नहीं गिरा होता पेड़ तो नक्सलियों पर और भारी पड़ सकती थी पुलिस


लखीसराय
पीरीबाजार थाना क्षेत्र के चौकड़ा गांव के बीच से लठिया पहाड़ की ओर जाने वाली सड़क पर चौकड़ा गांव के पूर्वी दिशा में एक बड़ा इमली का पेड़ शनिवार को जल जमाव की वजह से उखड़कर बीच सड़क पर जा गिरा. जिससे क्षेत्र में आवागमन में लोगों को परेशानी होने लगी. वहीं शनिवार की रात चौकड़ा गांव में डीलर के बेटे के अपहरण को लेकर पहुंचे नक्सली भी पैदल ही दिखे.

नक्सलियों ने डीलर भागवत प्रसाद के बेटे का अपहरण करने के बाद उसे पैदल ही अपने साथ लठिया पहाड़ की ओर ले गये. वहीं इस दौरान सूचना मिलने पर पीरीबाजार थाना पुलिस को भी बड़े वाहनों से नक्सलियों का पीछा करने में परेशानी नजर आयी, जिस वजह से बाइक पर ही सवार होकर थानाध्यक्ष के अलावा एसटीएफ व पुलिस जवान नक्सलियों का पीछा करने निकल पड़े.

बड़े वाहनों के नहीं गुजर पाने की वजह से ज्यादा जवान जल्दबाजी में नहीं निकल सके. थानाध्यक्ष तो अपहृत के पिता डीलर भागवत प्रसाद के ही बाइक पर सवार हो नक्सलियों का पीछा करने निकल पड़े थे. जिनके साथ सबसे पहले नक्सलियों का आमना-सामना हुआ. वहीं नक्सलियों के द्वारा पहले इन्हीं दोनों पर गोली चलायी गयी थी.

नक्सलियों द्वारा फायरिंग किये जाने के बाद जवाबी कार्रवाई में पीछे से आ रहे जवानों के द्वारा फायरिंग प्रारंभ किये जाने से नक्सलियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा. जिसमें हार्ड कोर नक्सली प्रमोद कोड़ा की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गयी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *