Thursday, November 7

डीएवी कालेज कांगड़ा में विद्यार्थियों को दी भविष्य संवारने की जानकारी

डीएवी कालेज कांगड़ा में विद्यार्थियों को दी भविष्य संवारने की जानकारी


धर्मशाला
एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के न्यू ब्‍वायज हास्टल में नए छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें जमा दो, स्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों तथा एमएससी द्वितीय वर्ष के नए छात्रों का स्वागत किया। इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बिंदु पटियाल उपस्थित रहीं । बिंदू पटियाल, डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के प्राचार्य डा बलजीत सिंह पटियाल की धर्मपत्नी हैं। उन्होंने फ्रेशर्स पार्टी में विद्यार्थियों को भविष्य संवारने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ साथ अन्य सकारात्मक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। शिक्षा ताउम्र काम आती है। कार्यक्रम के प्रारंभ में हास्टल के चीफ वार्डन डा नरेश शर्मा ने मुख्यातिथि एवं उनके साथ आए प्रो. अनिता वोहरा , प्रो. मंजू पार्ती, प्रो. नंदिनी, प्रो.नवनीत कौर का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन सुशांत ने किया । रितिक ने पहाड़ी एवं अर्पित ने हिंदी गीत प्रस्तुत कर महफिल में चार चांद लगा दिए। इस दौरान मुख्यातिथि बिंदु पटियाल ने कहा कि हास्टल लाइफ प्रत्येक छात्र को भावी जिंदगी में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करती है और सभी को अधिक से अधिक सीखने का प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य अनिता वोहरा, प्रो. मंजु पार्ती, प्रो. नंदिनी, प्रो. नवनीत कौर के अतिरिक्त डा. आशीष मेहता, डा. कुलदीप सिंह, डा. अरुण रैणा एवं छात्रावास के सभी छात्र उपस्थित थे। अंत में चीफ वार्डन डा नरेश शर्मा ने मुख्यातिथि , साथ आए अतिथियों एवं सभी उपस्थितों का धन्यवाद करते हुए उन्‍हें स्मृति के रूप में पौधे भेंट कर सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *