मास्को
दीपावली के तत्काल बाद चिंता बढ़ाने वाली खबर आ रही है। रूस में पिछले 24 घंटे में 1192 लोगों की कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई। पिछले 1 दिन में 40000 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। अगले 6 दिन के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है।
रूस के national corona virus task force ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1192 लोगों की मौत हुई है और 40,735 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सितंबर के महीने में अलर्ट जारी किया था कि यदि तेजी से टीकाकरण की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया तो कोविड-19 घातक हो सकता है।
रूस में कोरोनावायरस के कारण 6 दिन का लॉक डाउन
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए 6 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की है एवं स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार लॉकडाउन को बढ़ाने की शक्तियां स्थानीय सरकारों को ट्रांसफर कर दी है। रूस के के नोव्गोरोड क्षेत्र, साइबेरिया के टॉम्स्क, यूराल पर्वत के चेल्याबिंस्क समेत कई इलाकों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है।