नई दिल्ली
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 13,451 केस सामने आए और 585 लोगों की मौत हुई. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो ये 98.19% है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 14,021 लोग कोरोना से ठीक हुए. वहीं अब तक कुल 3,35,97,339 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,62,661 है जो कि पिछले 242 दिनों में सबसे कम है. वहीं वीकली पोजिटिविटी रेट 1.22% है जो कि पिछले 33 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 1.03% है जो कि पिछले 23 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. पिछले 24 घंटे में 55,89,124 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,03,53,25,577 इतना वैक्सीनेशन हुआ है.
कोरोना वैक्सीन ले चुके लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति मिली
महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में उपनगरीय ट्रेनों में सवार होने की अनुमति दे दी है. लोकल ट्रेन में यात्रा को लेकर पेशे से जुड़ी शर्त भी हटा ली गई है. इस आदेश में राज्य सरकार ने पूरी तरह से टीकाकरण करा चुके लोगों की परिभाषा में उन लोगों को भी शामिल किया है, जो गैर अनिवार्य क्षेत्र में भी काम करते हैं. इसका मतलब है कि वे लोग जिन्होंने कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ली है और टीकाकरण को 14 दिन हो चुके हैं, वे लोकल ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं.
दिल्ली में लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं
दिल्ली में मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक -पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41 नए केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण से लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं हुई. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा इस समय 25,091 और कोरोना संक्रमण दर 0.08 फीसदी है. दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 323 है, इसमें से होम आइसोलेशन में 98 मरीज है.सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.022 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 24 घंटे में सामने आए 41 केसों के साथ ही दिल्ली में कोरोना केसों का कुल आंकड़ा 14,39,671 तक पहुंच गया है.
आंध्र प्रदेश में कोरोना के 415 मामले सामने आए
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 415 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,64,287 हो गई. वहीं, कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या 14,356 पर पहुंच गई. राज्य में 20,45,276 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। वर्तमान में 4,655 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में चित्तूर में 93 और कृष्णा में 76 नए मामले सामने आए. सरकार की ओर से ट्वीट किया गया, “आंध्र प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित हुए 99 प्रतिशत से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और अभी उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच हजार से कम हैं.”