रायपुर। मध्यप्रदेश की राजधानी को छत्तीसगढ़ से जोडऩे के लिए भोपाल से रायपुर के बीच हवाई सफर की सुविधा मंगलवार से शुरू हो गई। इंडिगो ने इस उड़ान को शुरू किया है। सप्ताह में तीन दिन उड़ान चलेगी। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को यह उड़ान रहेगी। उड़ान भोपाल से सुबह 10.15 बजे रवाना होगी और दोपहर 12 बजे रायपुर पहुंच जाएगी। वहीं रायपुर से भोपाल दोपहर 1.35 बजे पहुंचेगी।
