Friday, March 24

नशे की हालत में ड्यूटी करते दारोगा गिरफ्तार

नशे की हालत में ड्यूटी करते दारोगा गिरफ्तार


पटना
बिहार में एक ओर जहां जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। वहीं राज्य में शराबबंदी कानून का पालन करवाने वाली पुलिस के अधिकारी ही शराब पीकर ड्यूटी करते पकड़े जा रहे हैं। ऐसा ही मामला खगड़िया जिले में सामने आया है, जहां एक दारोगा को नशे की हालत में ड्यूटी करते गिरफ्तार कर लिया गया।

खगड़िया के पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिली थी कि गोगरी थाना में पदस्थापित दारोगा अरुण कुमार झा नशे की हालत में ड्यूटी कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर गोगरी थाना प्रभारी आरोपी दारोगा को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करवाने का निर्देश दिया गया।

आरोपी दारोगा को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां दारोगा के नशे की हालत में ड्यूटी करने की पुष्टि हो गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराब को लेकर पूरे जिले में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.