Thursday, October 3

मेगा ऑक्शन से पहले डेविड वॉर्नर को रिलीज करने पर इरफान पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद का किया सपोर्ट

मेगा ऑक्शन से पहले डेविड वॉर्नर को रिलीज करने पर इरफान पठान ने सनराइजर्स हैदराबाद का किया सपोर्ट


नई दिल्ली

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा ऑक्शन से पहले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को रिलीज करने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) फ्रेंचाइजी का बचाव किया है। हैदराबाद ने नीलामी से पहले एकमात्र विदेशी खिलाड़ी के रूप में केन विलियमसन को जबकि अनकैप्ड भारतीयों के रूप में अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने लेग स्पिनर राशिद खान को रिटेन नहीं किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद और वॉर्नर के बीच आपसी मुद्दों के चलते फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2021 के दौरान पहले तो उन्हें कप्तानी से हटा दिया था और फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया था। एसआरएच ने इसके अलावा आईपीएल 2022 नीलामी से पहले उन्हें रिलीज भी कर दिया। फ्रेंचाइजी के इस तरह के बर्ताव से फैंस काफी आहत हैं और वे लगातार सवाल कर रहे हैं। हालांकि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर पठान ने इस मामले में फ्रेंचाइजी को डिफेंड किया है। पठान ने ट्विटर पर लिखा, 'जो लोग किसी विदेशी खिलाड़ी के बारे में फ्रेंचाइजी के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें यह भी याद रखना चाहिए कि उसी फ्रेंचाइजी ने उनका उस समय सपोर्ट किया था जब उनके अपने देश ने उन्हें खेलने पर बैन कर दिया था।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *