Friday, March 24

अद्भुत है देश के असंख्य शिवालयों में एक साथ बाबा का अभिषेक : मंत्री डॉ. मिश्रा

अद्भुत है देश के असंख्य शिवालयों में एक साथ बाबा का अभिषेक : मंत्री डॉ. मिश्रा


डबरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण अवसर पर किये गये अभिषेक के साथ ही गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने डबरा के धूमेश्वर महादेव मंदिर में बाबा का अभिषेक किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि देश के असंख्य शिवालयों में एक साथ बाबा का अभिषेक करना सचमुच ही अकल्पनीय और अद्भुत कार्य है।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने डबरा के धूमेश्वर मंदिर में महादेव का विशेष अभिषेक और पूजा-अर्चना कर 1008 अनिरुद्ध महाराज का आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आध्यात्म की जो अलख जगाई है, उसके ज्योति पुँज से आज पूरा देश आलोकित हो रहा है। आदि शंकराचार्य की केदारनाथ धाम में प्रतिमा के अनावरण से संतों की त्याग और तपस्या का यशोगान चिरकाल तक होता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.