Friday, December 13

जेनिफर लॉरेंस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप,को-स्टार संग ‘एक्शन क्वीन’ ने खूब दिए पोज

जेनिफर लॉरेंस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप,को-स्टार संग ‘एक्शन क्वीन’ ने खूब दिए पोज


एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस हॉलीवुड का जाना माना चेहरा है। जेनिफर ने अपने टैलेंट के बल पर हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।चाहे बात एक्शन सीन की हो, एक्टिंग की या फिर लुक्स वह हर अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती है। इसी साल सितंबर में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थीं। वहीं प्रेग्रेंसी अनाउंस करने के बाद पहली बार जेनिफर लॉरेंस ने पब्लिक अपीयरेंस दीं।  हालांकि इस दौरान उनके पति कुक मारोनी साथ नहीं थे। जेनिफर लॉरेंस न्यूयॉर्क शहर में ‘डोंट लुक अप’ के रेड कार्पेट प्रीमीयर में पहुंची। इस दौरान उन्हें बड़े की कॉन्फिंडेस से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। रेड कार्पेंट पर वह को-स्टार लियोनार्डो के साथ नजर आईं। लुक की बात करें तो जेनिफर लॉरेंस ने  फ्लोर लेंथ ग्लिटरिंग गोल्ड गाउन में अपना जलवा बिखेरा। मिनिमल मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। वहीं डिकैप्रियो ने एक फिट नेवी सूट पहना था। दोनों ही स्टार ने अपने लुक से ओल्ड हॉलीवुड ग्लैमर की याद दिला दी। बता दें कि जेनिफर लॉरेंस ने साल 2018 में आर्ट गैलरी के निर्देशक कुक मारोनी को डेट किया था। 2019 फरवरी में इन दोनों से सगाई की थी, जिसके बाद अक्टूबर में कपल ने शादी रचाई। वहीं साल 2021 में जेनिफर ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की।  जेनिफर लॉरेंस ने भले ही अपने करियर की शुरुआत टीवी शोज में सपोर्टिंग आर्टिस्ट के तौर पर की थी लेकिन आज वे अमेरिका की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में शामिल हैं। लॉरेंस महज 22 साल की उम्र में अकादमी अवॉर्ड और गोल्डन ग्लोबल जैसे अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *