एंटवर्प
क्वालिफायर जेनसन ब्रुक्सबी ने अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 7-5, 6-0 से हराकर यूरोपीय ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ एटीपी टूर में ‘नेक्स्ट जेन फाइनल्स’ के लिए भी क्वालिफाई किया। बीस वर्षीय ब्रुक्सबी इस सत्र में एटीपी टूर्नामेंटों में तीसरी बार सेमीफाइनल तक पहुंचे है।
दूसरा सेमीफाइनल इटली के शीर्ष वरीयता प्राप्त यानिक सिनर और दक्षिण अफ्रीका के सातवें वरीय लॉयड हैरिस के बीच खेला जाएगा। सिनर ने आर्थर रिंडेर्कनेक को 6-4, 6-2 से हराकर सत्र के अपने चौथे खिताब की तरफ कदम बढ़ाये जबकि हैरिस ने मार्टन को 6-2, 7-5 से पराजित किया।