Sunday, April 2

धनतेरस के दिन भोजपुर में ज्वेलरी शॉप से 10 लाख के गहनों की लूट, दुकान बंद करने के दौरान बदमाशों ने बोला धावा

धनतेरस के दिन भोजपुर में ज्वेलरी शॉप से 10 लाख के गहनों की लूट, दुकान बंद करने के दौरान बदमाशों ने बोला धावा


आरा
भोजपुर जिले के कोईलवर बाजार में धनतेरस पर ही बदमाशों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बता एक आभूषण दुकानदार को निशाना बनाया। कोईलवर थाने से महज पांच सौ मीटर दूर स्थित ज्वेलरी दुकान बंद कर रहे एक दुकानदार की डिक्की तोड़  अपराधियों ने नगद रुपये समेत लगभग दस लाख रुपये मूल्य के गहने ले भागे। लूट की उक्त घटना मंगलवार की  रात लगभग नौ बजे तब हुई, जब कोईलवर की वार्ड संख्या नौ के राम लखन साह के पुत्र सुनील कुमार अपनी ज्वेलरी दुकान मां दुर्गा ज्वेलर्स का शटर गिरा कर नगद रुपये व गहने अपनी गाड़ी की डिक्की में रख दुकान में ताला लगा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे अपनी बेटी को भी बाहर ही खड़ा कर निकलने की तैयारी में थे कि अचानक बाइक पर सवार दो युवक आए और दुकान के बाहर खड़ी बाइक की  डिक्की तोड़ नगदी व गहने ले भागे। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि इस घटना में सवा लाख नगद रुपये, साढ़े तीन किलो चांदी  और सवा सौ ग्राम सोना लूट लिये गये हैं। इसका बाजार मूल्य लगभग दस लाख रुपए बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद बाइक लिए अपराधी कोईलवर थाने के सामने से फोरलेन की ओर भाग गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अंतिम समाचार मिलने तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। उधर, घटना की सूचना पाकर दुकान के पास आसपास के लोग जुट गये हैं। लोगों का कहना था कि धनतेरस पर भी बाजार सुरक्षा की चूक की चलते यह घटना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.