रायपुर
वर्ल्ड थाई बाक्सिंग फेडरेशन और एशियन थाई बाक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में थाई बाक्सिंग इंडियन फेडरेशन द्वारा सरूरनगर अंतरराष्ट्रीय इनडोर स्टेडियम हैदराबाद में एशियन थाई बाक्सिंग ओपन चैंपियनशिप का आयोजन तेलंगाना थाई बाक्सिंग संघ की मेहमाननवाजी में किया जा रहा है। उद्घाटन के बाद आयोजित मैच में 14-16 वर्ष में रोहित जगने 52-56 माह वर्ग में महाराष्ट्र के खिलाड़ी को हराकर फाइनल पहुंचा और तेलंगाना के खिलाड़ी से फाइनल में 02-01 के मुकाबले से हारकर रजत पदक प्राप्त किया।
वहीं दुर्ग की कनिका चंद्राकर भी फाइनल पहुंचने में कामयाब रही। फाइनल में महाराष्ट्र की खिलाड़ी से अंको के आधार पर पराजित हुई और रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि इस ओपन चैंपियनशिप में भाग लेने छत्तीसगढ़ के 10 सदस्यीय दल हैदराबाद में है।