Wednesday, September 18

ये 2 योगासन से हमेशा हेअल्थी रहेगी किडनी

ये 2 योगासन से हमेशा हेअल्थी रहेगी किडनी


किडनी की बीमारी के कारण हर साल लाखों लोगों की जान चली जाती है. क्योंकि, किडनी एक महत्वपूर्ण अंग है, जो खून साफ करने और शरीर से जहरीले पदार्थ निकालने का काम करती है. डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के कारण किडनी की बीमारी का खतरा बन जाता है. लेकिन योगा की मदद से हमेशा किडनी को हेल्दी रखा जा सकता है. कमाल की बात ये है कि ये योगासन आपको लेटकर करने हैं. आइए किडनी के लिए फायदेमंद योगासनों के बारे में जानते हैं.

Yoga for kidney health: किडनी को मजबूत बनाने के लिए योगासन
ये योगासन शरीर को रिलैक्स करते हैं और पेट के अंदरुनी अंगों पर प्रभाव डालकर मजबूत बनाते हैं. इससे किडनी रिलैक्स और एनर्जेटिक फील करती है और अपना कार्य बेहतर तरीके से कर पाती है.

1. भुजंगासन – Cobra Pose

भुजंगासन एक आसान योगासन है, जिसे लेटकर किया जाता है. यह पेट के अंगों को सक्रिय बनाता है और उनसे स्ट्रेस व थकान मिटाता है. भुजंगासन आपकी इम्युनिटी बढ़ाने में भी मददगार है.

    भुजंगासन करने के लिए योगा मैट पर पेट के बल सीधा लेट जाएं.
    अपने पैरों की उंगलियां पीछे की तरफ रख लें.
    अब दोनों हथेलियों को कंधों के नीचे जमीन पर टिकाएं.
    अब गर्दन को पीछे की तरफ रखते हुए शरीर को पेट से उठाएं.
    कुछ देर इसी अवस्था में सांस लें.

सलंब भुजंगासन – Sphinx Pose

सलंब भुजंगासन भी काफी हद तक भुजंगासन की तरह है. यह भी किडनी जैसे पेट के अंदरुनी अंगों को मजबूती प्रदान करता है और शरीर की इम्युनिटी बढ़ाता है.

    सलंब भुजंगासन करने के लिए सबसे पहले योगा मैट पर पेट के बल लेट जाएं.
    अब भुजंगासन की तरह पैर को पीछे की तरफ रिलैक्स कर लें.
    अब आपको दोनों हथेलियों को कंधों के आगे की तरफ जमीन पर रखना है और कोहनियों को भी जमीन पर टिकाए रहना है.
    इसके बाद जितना हो सके, शरीर को पीछे की तरफ उठाने की कोशिश करें.
    कुछ देर इसी स्थिति में गहरी सांस लेते रहें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *