रायपुर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय सहासिक अभियान एवं व्यक्तित्व विकास शिविर दार्जिलिंग जा रहे टीम को किट वितरित किया गया। भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा के दिशा-निर्देश पर उनके निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में साहसिक अभियान में शामिल होने दार्जिलिंग जा रहे छह सदस्यीय स्काउट गाइड के दल को जिला मुख्य आयुक्त सुरेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष जी स्वामी और वरिष्ठ कार्यकरिणी सदस्य विरेन्द्र शर्मा ने किट वितरित किए।
जिला शिक्षा अधिकारी ए एन बंजारा के मार्गदर्शन में रायपुर जिला संघ द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सहासिक अभियान एवं व्यक्तित्व विकास शिविर दार्जिलिंग में शामिल होने रायपुर जिला संघ के सपना बड़ोनिया के साथ 6 स्काउट गाइड का दल 6 नवंबर को रायपुर से रवाना होगा। किट वितरण समारोह के दौरान रायपुर जिला संघ के सचिव मृत्युंजय शुक्ला, संगठन आयुक्त मनोज कुमार वर्मा, विकासखंड सचिव मुकेश बोरकर , यशवंत ध्रुव, अन्नपुर्णा पांडे , नमन साहू युवा अध्यक्ष की उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने पूरे टीम को मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दिए।