Thursday, November 30

जाने रणवीर सिंह के बालो का राज

जाने रणवीर सिंह के बालो का राज


    रणवीर सिंह की हेयर स्टाइलिंग ही नहीं बल्कि इनकी खूबसूरत दाड़ी को देखकर हर लड़का ऐसे ही मजबूत बालों की चाहत करता है, जिनके साथ टाइम-टाइम पर एक्सपेरिमेंट किया जा सके। कभी लंबे खुले बाल तो कभी पोनी टेल। तो अचानक मिल्ट्री कट हेयर स्टाइल में आकर फैंस को चौंकाने की रणवीर की अदा इनके चाहने वालों को खूब भाती है।

    अगर आप भी चाहते हैं कि रणवीर सिंह की तरह आप भी अपने बालों के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स कर सकें और आपके बालों को भी कोई नुकसान ना हो तो इस काम में रणवीर के हेयर केयर सीक्रेट्स आपकी मदद कर सकते हैं।
    सभी जानते हैं कि हेयर स्टाइलिंग के दौरान कई तरह के स्टाइलिंग प्रॉडक्ट्स का उपयोग किया जाता है। इनमें हेयर जेल, हेयर वैक्स, सेटिंग स्प्रे जैसी तमाम चीजें शामिल होती हैं। और ये सभी प्रॉडक्ट्स केमिकल बेस्ड होते हैं। लेकिन फिर भी रणवीर एकदम बेफिक्र होकर कैसे इतने हेयर एक्सपेरिमेंट कर पाते हैं?
    इस बारे में रणवीर सिंह के पर्सनल स्टाइलिस्ट दर्शन येवलेकर ने GQ को बताया कि रणवीर अपने बालों की देखभाल को लेकर हमेशा सजग रहते हैं। फिर चाहे सिर के बालों की बात हो या फिर उनकी स्टाइलिश दाढ़ी के बालों की केयर जुड़ी बात।

रणवीर सिंह सुंदर बालों का राज

    रणवीर के पर्सनल स्टालिस्ट दर्शन ने इनकी स्टालिंग और हेयर केयर टिप्स के बारे में बात कहते हुए बताया 'रणवीर सिंह के बाल प्राकृतिक रूप से घने और स्वस्थ हैं। लेकिन हर दिन की जाने वाली स्टाइलिंग के दौरान यूज होने वाले टूल्स और प्रॉडक्ट्स, निश्चित तौर पर बालों को डैमेज करते हैं। रणवीर इस तरह की समस्या को लेकर पहले ही काफी सजग रहते हैं और बहुत ध्यान से अपने प्रॉडक्ट्स का चुनाव करते हैं।'

इन दो प्रॉडक्ट्स का करते हैं अधिक उपयोग

    जानकारी के अनुसार, रणवीर हर दिन शैंपू करना पसंद करते हैं। इन्होंने काफी सोच-समझकर और रिसर्च के बाद एक ऐसा शैंपू चुना, जो इनके बालों को सूट करता है। शैंपू के साथ ही रणवीर हेयर कंडीशनर करना पसंद करते हैं। लेकिन ये किसी भी प्रॉडक्ट का उपयोग ऑब्सेशन के साथ नहीं करते। बल्कि जब जिस चीज की जरूरत होती है, उसे ही लगाते हैं। यह बात हेयर कंडीशनर पर भी लागू होती है।

    रणवीर अपने बालों में तेल लगाने का पूरा ध्यान रखते हैं। ये हेयर ऑइलिंग के जरिए आपने बालों को पोषण और हाइड्रेशन देते हैं। ऑइलिंग के बारे में बात करते हुए दर्शन कहते हैं 'इससे आपकी त्वचा का पीएच लेवल बना रहता है और आपके बाल मजबूत बनते हैं। आपको प्रयास करना चाहिए आप रात के समय अपने बालों में तेल लगाएं। ताकि बाहरी धूल, प्रदूषण और गंदगी से आपके बाल बचे रहें।'
    सभी हेयर एक्सपर्ट सप्ताह में कम से कम एक बार हेयर ऑइल लगाने की सलाह जरूर देते हैं। हालांकि जावेद हबीब ऑइलिंग को शैंपू से 5 मिनट पहले करने के लिए कहते हैं। साथ ही तेल को बालों की जड़ों में लगाने के लिए मना करते हुए सिर्फ बालों की लंबाई में लगाने की सलाह देते हैं।

रणवीर की खूबसूरत दाढ़ी राज

    लड़कों के साथ ही लड़कियों के बीच भी रणवीर की दाढ़ी का क्रेज देखा जा सकता है। अलग-अलग तरह से अपनी दाढ़ी को स्टाइल करने वाले रणवीर अपने चेहरे के इन बालों को लेकर बहुत केयरफुल रहते हैं। अगर आप भी रणवीर जैसी हर दिल अजीज दाढ़ी चाहते हैं तो केवल ट्रिमिंग ही नहीं बल्कि इनकी क्लीनिंग पर भी ध्यान दें।
    बियर्ड ऑइल और बियर्ड शैंपू को अपने स्किन केयर रेजीम का हिस्सा बनाएं। सही समय पर इन फेशियल हेयर को ट्रिम करें और ऑइलिंग तथा शैंपू का पूरा ध्यान रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *