नई दिल्ली
पटना वाले खान सर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर रेलवे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को हिंसक प्रदर्शन के लिए उकसाने का आरोप लगा है। आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के छात्रों को भड़काने के आरोप में उन पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। खान सर दरअसल ऑनलाइन कोचिंग की दुनिया में बेहद चर्चित नाम है। जीएस के टॉपिक को देसी अंदाज में समझाने के लिए खान सर बिहार-यूपी समेत पूरे देश में मशहूर हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल 'Khan GS Research Centre' पर करेंट अफेयर्स या जीएस विषय पर वीडियो बनाकर डालते रहते हैं। उनके यूट्यूब चैनल के करीब 14 मिलियन (1 करोड़ 40 लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं।
ऑनलाइन टीचिंग की दुनिया में चर्चित चेहरा
प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की दुनिया में खान सर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके वीडियो पर 50-50 लाख तक व्यूज आ जाते हैं। कुछेक वीडियो तो ऐसे हैं जिन्हें एक करोड़ लोगों ने देखा है। ट्विटर पर इनके चार लाख से ज्यादा और इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं। इसके आलावा खान सर के नाम से प्रतियोगी परीक्षाओं की कई पुस्तकें भी निकलतीं हैं। हालांकि यूट्यूब पर मशहूर होने से पहले वह कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाते भी थे लेकिन लॉकडाउन में संस्थान बंद होने के बाद वह ऑनलाइन क्लास लेने लगे।