भोपाल
पशुपालन एवं डेयरी और सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने संविधान दिवस पर सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर दयाराम मंडल द्वारा लिखित "भारत के डाक टिकटों में भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर" पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक भारत सरकार द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर पर जारी डाक टिकटों पर आधारित है। अपर मुख्य सचिव पशुपालन एवं डेयरी विभाग जे.एन. कंसोटिया भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मंत्री पटेल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान में समाज के सभी वर्गों के लोगों को समानता और स्वतंत्रता का अवसर दिया। संविधान दिवस पर मंत्री पटेल ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि डॉ. अंबेडकर के बताए मार्ग और जीवन का अनुसरण करना चाहिए। कंसोटिया ने कहा कि भारतीय नागरिकों के दैनिक जीवन में संविधान का बहुत महत्व है। संविधान ने हमें सभी तरह की स्वतंत्रता प्रदान की है।