Sunday, March 26

लुधियाना: दड़ा-सट्टा लगाने वालों पर कसा शिकंजा, 19 लोग गिरफ्तार

लुधियाना: दड़ा-सट्टा लगाने वालों पर कसा शिकंजा, 19 लोग गिरफ्तार


लुधियाना
शहर में सरेआम जुआ खेल रहे 19 लोगों को पुलिस ने नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। संबंधित थानों की पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पहले मामले में थाना दुगरी की पुलिस ने 2 जगहों पर छापामारी कर 8 लोगों को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। पहले मामले में थाना दुगरी की पुलिस ने पक्खोवाल रोड रेलवे लाइनों के पास पार्क में ताश से जुआ खेल रहे चार लोगों 7500 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार किया। आरोपितों की पहचान सूबेदार, हरिप्रसाद, पप्पू व सर्वेश कुमार के रूप में हुई है। दूसरे मामले में थाना दुगरी की पुलिस ने पक्खोवाल रोड पर सरेआम जुआ खेल रहे चार और लोगों को काबू किया। जिनके कब्जे से 7100 की नकदी बरामद हुई। आरोपितों के नाम रमाकांत, लल्लन रावत, शेरा व धर्मवीर है।

कई लाेगाें के खिलाफ केस दर्ज
वहीं थाना हैबोवाल की पुलिस ने भी जुआ खेल रहे 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई दविंदर सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को उन्हें सूचना मिली कि आरोपित हैबोवाल कलां के पास खाली प्लाट में बैठकर सरेआम जुआ खेल रहे हैं। जिन्हें रेड करके काबू किया गया। जिनके कब्जे से 50,080 के करेंसी नोट बरामद हुए। आरोपितों की पहचान मनप्रीत सिंह, राकेश कुमार, रामपाल, जतिन सूद, बावा सिंह, सोढी लाल, सुभाष, हंसराज, जीत कुमार, सतनाम सिंह व राजेश कुमार के रूप में हुई है। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी और लूटपाट के साथ दड़े-सट्टे का काराेबार बेखाैफ जारी है। कई इलाकाें में ताे सट्टेबाजी दिन में ही शुरू हाे जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.