Tuesday, February 11

ग्राम रांका मे उत्खनन मे मिली मां काली की प्रतिमा

ग्राम रांका मे उत्खनन मे मिली मां काली की प्रतिमा


बेमेतरा। जिले के बेरला विकासखण्ड के ग्राम रांका मे हॉल ही मे तालाब के पास मैदान मे खुदाई के दौरान निकली मां काली की मूर्ति को संरक्षित किया जायेगा। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान एवं पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर से आज ग्राम रांका के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर एवं एसपी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि लोगों की आस्था का पूरा ध्यान रखा जायेगा। ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं एसपी से पुरातत्व विभाग के मार्गदर्शन मे जहां से प्रतिमा प्राप्त हुई है उस स्थान पर उत्खनन कार्य कराये जाने का अनुरोध किया। प्रतिनिधि मण्डल मे सरपंच प्रतिनिधि संतोष टण्डन, पूर्व सरपंच चैतराम निषाद, वरिष्ठ नागरिक सदाराम निषाद, बलराम साहू, शांति लाल साहू, सनत कुमार निषाद एवं पंचायम सचिव रोहित बन्जारे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *