भोपाल
देशभर के मुख्यमंत्री तेरह दिसंबर को बनारस में एक साथ जुटने वाले है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। वे वहां मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, राजस्व और पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार प्रस्तुत करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को उनके यहां किए जा रहे नवाचार, सुशासन लाने के लिए की जा रही कवायदों पर चर्चा करने के लिए बुलाया है। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा गया है कि वे उनके राज्यों में हो रहे विशेष कार्य, जिन योजनाओं और कामों में राज्यों ने लीड किया है उनकी जानकारी लेकर आएं। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि राज्यों की बेस्ट प्रेक्टिस, नवाचारों का उपयोग अन्य राज्यों मेंभी नवाचार लाने के लिए किया जाए। मध्यप्रदेश के नवाचारों पर चर्चा के लिए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अध्यात्म और लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, सीएम हेल्पलाईन, उद्योगों के लिए सिंगल विंडो प्रणाली सहित अन्य कई नवाचारों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर उनकी जानकारी ली। अब वे तेरह दिसंबर को बनारस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष इन जानकारियों को रखेंगे। फिर मध्यप्रदेश की लोकप्रिय योजनाएं पूरे देश में लागू की जाएंगी।