Thursday, June 1

मनिका-साथियान की जोड़ी विश्व टेबल टेनिस के प्री-क्वार्टर में

मनिका-साथियान की जोड़ी विश्व टेबल टेनिस के प्री-क्वार्टर में


ह्यूस्टन
भारत की मनिका बत्रा-जी साथियान के अलावा शरत कमल और अर्चना कामथ की जोड़ियां यहां विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

मनिका और साथियान ने पुएर्टो रिको के एड्रियाना डियाज और ब्रायन अफनडोर को 3-1 से और शरत और अर्चना ने मिस्र के ओमार असार और डिन मेशरेफ को 3-2 से पराजित किया।

पुरुष एकल के राउंड 32 में साथियान को दुनिया के 17वें नंबर के खिलाफ अरुना कादरी से सात गेमों के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

महिला युगल में मनिका और अर्चना ने बेल्जियम की मार्गो डेगरेफ और नथाली मार्चेटी को 3-0 से हराकर प्री क्वार्टर में प्रवेश किया। पुरुष युगल में शरत और साथियान को स्वीडन के एंटोन कैलबर्ग और ट्रल्स मोरगार्ड से हार मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.