Friday, February 14

दीपोत्सव सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उन्नति का उजियारा लाए – राज्य-मंत्री यादव

दीपोत्सव सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उन्नति का उजियारा लाए – राज्य-मंत्री यादव


भोपाल

      लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य-मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। राज्य-मंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि "माँ लक्ष्मी" की कृपा सभी पर बनी रहे। उन्होंने कहा‍ कि दीपोत्सव हर नागरिक के जीवन में सुख, समृद्धि और उन्नति का उजियारा लाए यही मेरी कामना है।

      राज्य-मंत्री यादव ने प्रदेशवासियों और खासकर युवाओं और बच्चों को समझाइश दी है कि घातक आतिशबाजी (पटाखों ) का उपयोग नहीं करें, क्योंकि इससे पर्यावरण प्रभावित होने के साथ ही शारीरिक नुकसान का खतरा बना रहता है। यादव ने कहा कि कोविड-19 के दौरान हमने जाना कि पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के लिये जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोरोना कम हुआ है किन्तु खतरा टला नहीं है। हम सभी घर- बाजार में सेनेटाइजर, मास्क का उपयोग करें और पर्याप्त दूरी बनाये रखें। राज्य मंत्री ने दीपावली का त्यौहार मनाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और कोरोना संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखने का भी अनुरोध किया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *