भोपाल। गौतम नगर इलाके में स्थित नारियल खेड़ा में कल देर रात दो बदमाशों ने मिलकर अपने ही दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शारदा नगर निवासी शाहरुख पिता मुन्ने खान (35) आॅपे चलाता था। शाहरुख के मोहल्ले में पानी की टंकी, मरघट के पास कल रात को फैजान और जावेद से विवाद हुआ था। विवाद के बाद जावेद ने शाहरुख को पकड़ लिया, जबकि फैजान ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। करीब तीन चाकू लगने से शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद परिजन उसे हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।
