Saturday, December 2

स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ के साथ ग्रामीणों और विभाग के बीच की कड़ी हैं मितानिन: कमरो

स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ के साथ ग्रामीणों और विभाग के बीच की कड़ी हैं मितानिन: कमरो


सोनहत
विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य पंचायत जनसंवाद व स्वस्थ्य पँचायत सम्मेलन का आयोजन सोमवार को विकासखण्ड मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक गुलाब कमरो ने सम्मेलन मे उपस्थित मितानिनो को संबोधित करते हुए कहा कि मितानिन स्वास्थ्य विभाग व ग्रामीणों के बीच की कड़ी हैं।सम्मेलन मे जिला पंचायत सदस्य  ज्योत्स्ना राजवाड़े उषा सिंह करयाम, जनपद अध्यक्ष लल्ली सिंह अध्यक्षता व सीईओ सोनहत व खण्ड चिकित्सा अधिकारी के विशेष आतिथ्य में वही मितानिन कार्यक्रम से जिला समन्वयक प्रमिला सिंह फील्ड समन्वयक रेखा शिवहरे स्वस्थ्य पँचायत समन्वयक सोन मती साहू, सोनमती वर्मा सुन्दरकली तिर्की ब्लॉक समन्वयक के अलावा अन्य लोगो के साथ मितानिन उपस्थित थे।

विथायक ने कहा कि गांव-गांव में काम कर रही मितानिनों के चलते राष्ट्रीय कार्यक्रमों में तेजी आई है। देश में घटती मृत्यु दर, बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम, गर्भवती माताओं के मृत्यु दर में आई गिरावट का पूरा श्रेय गांव गांव में कार्य कर रही मितानिनों को जाता है। मितानिनों के कारण ही आज स्वास्थ्य विभाग की पहुंच घर-घर तक हो गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय को संवाद स्थापित करने के साथ अपनी समस्याओं से अवगत कराते स्वास्थ्य कार्यक्रम से जनप्रतिनिधियों को जोड?ा है। मितानिनों ने खुद की समस्या के अलावा गांव की समस्या से भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का अवगत कराया। मितानिनों ने विशेष कर 108 और 102 के साथ अस्पतालों में होने वाली परेशानी, आँगन बॉडी केंद्रों में भोजन रेडी टू इट से सम्बंधित परेशानियों को अवगत कराया मितानिनों ने ग्राम स्तर पर खराब हैंड पम्प लाल पानी के अलावा पेंशन राशनकार्ड से सम्बंधित समस्याओं को बाकायदा ज्ञापन बना कर अधिकारियों और विधायक गुलाब कमरो को सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *